Ishant Sharma, Video : 3 साल IPL में झेली बेकद्री, फिर 119 की रफ्तार को बनाया नया 'ब्रह्मास्त्र', डेल स्टेन बोले - 'ऐसा कभी नहीं देखा'
गुजरात के खिलाफ इशांत शर्मा एक नया बरह्मास्त्र लेकर आए. जिसे देख सनराइजर्स हैदरबाद के कोचिंग स्टाफ में बैठे साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी हैरान रह गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन में जहां एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपने खेल से नाम बना रहे है. वहीं टीम इंडिया के लिए कई सालों तक अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले इशांत शर्मा ने फिर से खुद को साबित कर दिखाया है. गुजरात के खिलाफ इशांत शर्मा एक नया बरह्मास्त्र लेकर आए. जिसे देख सनराइजर्स हैदरबाद के कोचिंग स्टाफ में बैठे साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी हैरान रह गए हैं. इशांत ने ना सिर्फ आखिरी ओवर में 12 रन बचाकर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई बल्कि उनकी 119 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गेंद चर्चा का विषय बना गई और इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.