SportsToday

Jaydev Unadkat : IPL 2023 से बाहर हुए लखनऊ के जयदेव उनादकट, क्या खेल सकेंगे WTC फाइनल? सामने आई बड़ी अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है.

jaydev unadkat : ipl 2023 से बाहर हुए लखनऊ के जयदेव उनादकट, क्या खेल सकेंगे wtc फाइनल? सामने आई बड़ी अपडेट
SportsTak - Wed, 03 May 10:33 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है. उसकी टीम में शामिल टेस्ट टीम इंडिया के गेंदबाज जयदेव उनादकट अब बायें कंधे की चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 के तुरंत बाद 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक वह फिट हो जाएंगे.

 

नेट्स में गेंदबाजी करते समय गिर पड़े थे उनादकट


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार रविवार को जयदेव लखनऊ के नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे. तभी रस्सी में उनका बायां पैर फंस गया और वह कोहनी के बल बुरी तरह से गिर पड़े. इस दौरान उनके बायें कंधे में चोट आ गई और फिर बाद में उन्हें कंधे पर आईस (बर्फ) लगाते हुए देखा गया. इस चोट के बाद पता चला कि उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए थे और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ सलाहकारों में से किसी एक से मिले थे. बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के परामर्श से लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनादकट को आईपीएल 2023 से बाहर करने का फैसला किया है. अब उनादकट आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले फिट होने के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब करेंगे.