IPL 2023: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी देरी से आएंगे खेलने, मुंबई-दिल्ली समेत इन 6 टीमों पर पड़ेगा असर
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए साउथ अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी देरी से खेलने आएंगे. इनमें कगिसो रबाडा, एनरिख नॉर्कियां, डेविड मिलर और एडन मार्करम जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के ये क्रिकेटर टूर्नामेंट शुरू होने के चार दिन बाद यानी 3 अप्रैल से ही आईपीएल का हिस्सा बन पाएंगे. आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होना है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने खबर दी है कि साउथ अफ्रीका को नेदरलैंड्स से दो मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इस वजह से यह देरी होनी है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बारे में बीसीसीआई को भी खबर दे दी है.