IPL 2023 Schedule: आईपीएल में इस बार 70 लीग मैच, 18 डबल हेडर, सभी 10 टीमों का पूरा शेड्यूल जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. पहले मुकाबले में ही साल 2022 सीजन की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. पहली बार साल 2019 के बाद होम और अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है. फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल के ठीक 5 दिन बाद हो जाएगी. 26 मार्च को वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा.