IPL से ठीक पहले RCB के लिए बुरी खबर, 140 छक्के ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) बस कुछ दिन ही दूर है. लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स आगामी सीजन से बाहर हैं. उन्हें पिछले साल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. जैक्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई. स्कैन में पता चला कि वो आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे.