IPL टीम का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेटर पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहने वाले आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी को पुलिस ने तीन करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है. आंध्र प्रदेश के लिए रणजी खेल चुका ये खिलाड़ी खुद को तेलंगाना के सूचना -प्रोद्योगिकी (आईटी ) मंत्री के. टी. रामा राव का फर्जी निजी सचिव बताता था. जिससे उसने 60 कंपनियों को धोखा देते हुए पुलिस के मुताबिक़ 3 करोड़ की धांधली की है.