IPL Points Table: जीत के बाद मुंबई ने लगाई छलांग, राजस्थान को हुआ नुकसान, हैदराबाद भी खिसका नीचे
5 बार की चैंपियन टीम <a href="https://m.
5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 1000वें आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. आईपीएल का ये ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. मुंबई की तरफ से जीत की नींव सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 55 रन ठोक कर रखी. जबकि असली कमाल टिम डेविड ने किया. डेविड ने 14 गेंद पर 45 रन ठोके. मुंबई ने 19.3 ओवरों में ही 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. और टीम ने सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए. आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार हुआ जब मुंबई ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर लिया. वहीं वानखेड़े में पहली बार मुंबई ने 200 से ज्यादा के स्कोर का पीछा किया है.