SportsToday

IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट पर हुआ बवाल, MI फैंस बोले- संजू सैमसन के ग्लव्स लगने से गिरी बेल्स, VIDEO

<a href="https://m.

ipl 2023: रोहित शर्मा के विकेट पर हुआ बवाल, mi फैंस बोले- संजू सैमसन के  ग्लव्स लगने से गिरी बेल्स, video
SportsTak - Mon, 01 May 08:35 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 1000वां मुकाबला और वो भी मुंबई के वानखेड़े में. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 200 से ऊपर का स्कोर बनाया. लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने अंत में ऐसा कमाल दिखाया कि टीम ने जीत हासिल कर ली.  टिम डेविड ने जेसन होल्डर की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ पूरा मैच ही पलट दिया. मुंबई ने इस मैच पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन इन सबके बीच अब रोहित शर्मा के विकेट पर खूब चर्चा हो रही है. 30 अप्रैल को रोहित अपना जन्मदिन मना रहे थे लेकिन संदीप शर्मा ने उन्हें सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया.