IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स का बढ़ा सिरदर्द, पौने 7 करोड़ का विध्वंसक बल्लेबाज फिटनेस में फंसा
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है. इससे पहले सभी 10 टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और उसके देसी-विदेशी सितारे जुड़ने शुरू हो गए. लेकिन कुछ फ्रेंजाइज ऐसी हैं जो खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर परेशान हैं. मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह और झाए रिचर्डसन के बिना यह सीजन खेलेगी. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी चोटिल खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची कर रही है. उसके दो स्टार बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोटों से उबर रहे हैं. लिविंगस्टन घुटने की चोट से उबरकर वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन दिक्कत बेयरस्टो को लेकर है. वे पैर के फ्रेक्चर से उबर रहे हैं और अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए उनका मेडिकल क्लीयरेंस नहीं दिया है.