IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार विदेशी गेंदबाज, शेयर की सर्जरी की तस्वीर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन शुरू होने से पहले ही कई सारी टेंशन लेकर आ रहा है. जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. लेकिन इन सबके बीच टीम का एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर झाय रिचर्डसन चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. रिचर्डसन ने सर्जरी से पहले अपनी तस्वीर शेयर की है. रिचर्डसन की चोट का पता उसी वक्त लग गया था जब वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. लेकिन शनिवार को इस बल्लेबाज ने पूरी तरह पुष्टि कर दी कि वो टूर्नामेंट से बाहर हैं.