IPL 2023: हार के बाद बेहद निराश दिखे संजू सैमसन, नो बॉल पर दिया बड़ा बयान, कहा- आप कभी नहीं...
<br>
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाजों के जरिए किए गए खराब प्रदर्शन के चलते एक बार फिर 200 प्लस का स्कोर चेज हो गया. पिछले 8 दिन के भीतर दूसरी बार ऐसा हो रहा है. राजस्थान की टीम को छठी हार मिली. पिछले 6 मुकाबलों में राजस्थान ने पांच मुकाबले गंवाए हैं. ऐसे में कप्तान के साथ खिलाड़ियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिरी के दो ओवरों में हैदराबाद को राजस्थान पर जीत दर्ज करने के लिए 41 रन बनाने थे और टीम ने अंत में जीत दर्ज कर ली. आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने डाला लेकिन एक नो बॉल ने पूरा खेल खराब कर दिया.