INDvsNZ: सातवें नंबर के कीवी बल्लेबाज के धमाके से गिरते-पड़ते जीती टीम इंडिया, शुभमन-सिराज की मेहनत पर पानी फिरते-फिरते बचा
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे को जीत लिया. रनों की बारिश वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा. शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक से 349 का स्कोर खड़ा करने के बाद लग रहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगा. 131 पर छह विकेट चटकाकर भारतीय गेंदबाजों ने मैच को अपनी झोली में डाल लिया था लेकिन सातवें नंबर पर उतरे माइकल ब्रेसवेल (140) और मिचेल सेंटनर (57) ने जब जवाबी हमला बोला तो भारतीय गेंदबाज का दम निकल गया. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 162 रन की पार्टनरशिप की लेकिन आखिरी पांच ओवर्स में भारत ने वापसी की और न्यूजीलैंड को 337 रन पर समेट दिया. इसके साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.