INDvsAUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वही टीम रखी गई है जो पहले दो टेस्ट में खेले थे. केएल राहुल अभी भी टीम में बने हुए हैं. हालांकि आखिरी दो टेस्ट के लिए राहुल के नाम के आगे उपकप्तान नहीं लिखा हुआ है. पहले दो टेस्ट के लिए वे उपकप्तान थे. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा है. दिल्ली टेस्ट के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि काबिल खिलाड़ियों को टीम में मौके मिलते रहेंगे.