INDvsAUS: भारत की वनडे टीम की घोषणा, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, पहले वनडे से रोहित शर्मा बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team For Australia series)का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वे आखिरी बार भारत के लिए 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में खेले थे. ऐसे में 10 साल बाद उनकी भारत की वनडे टीम में एंट्री हुई है. साथ ही रवींद्र जडेजा भी चोट से उबरने के बाद वनडे सीरीज के लिए चुन लिए गए हैं. सीरीज के पहले वनडे के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं. वे पारिवारिक वजहों से टीम से दूर रहेंगे. उनके नहीं होने पर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.