SportsToday
INDvsAUS: भारत की वनडे टीम की घोषणा, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, पहले वनडे से रोहित शर्मा बाहर
SportsTak - Sun, 19 Feb 05:46 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team For Australia series)का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वे आखिरी बार भारत के लिए 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में खेले थे. ऐसे में 10 साल बाद उनकी भारत की वनडे टीम में एंट्री हुई है. साथ ही रवींद्र जडेजा भी चोट से उबरने के बाद वनडे सीरीज के लिए चुन लिए गए हैं. सीरीज के पहले वनडे के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं. वे पारिवारिक वजहों से टीम से दूर रहेंगे. उनके नहीं होने पर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

 

भारत ने तीन वनडे की सीरीज के लिए 18 सदस्यों की टीम चुनी है. इसमें बल्लेबाजी कोई बड़ा फेरबदल नहीं है. किशन को विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है. केएल राहुल और अक्षर पटेल भी वापस आ गए हैं. वे शादी के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से दूर रहे थे. स्पिन में भारत के पास इस सीरीज में पांच विकल्प होंगे. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. भारत ने  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर के साथ उनादकट को रखा है. उनादकट टीम में इकलौते बाएं हाथ के पेसर हैं.