INDvsAUS: श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट से बाहर, बीसीसीआई ने बताया आगे कैसे होगा इलाज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. श्रेयस अय्यर को तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ में दर्द महसूस हुआ था. इसके चलते वे चौथे दिन बैंटिंग के लिए नहीं उतरे थे. तब उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. अब बीसीसीआई ने बताया कि वे इस टेस्ट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. उनकी सेहत को लेकर स्पेशलिस्ट से सलाह-मशविरा लिया जाएगा. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी पीठ की चोट से जूझ रहे थे और अब लग रहा कि फिर से वही समस्या उठ खड़ी हो गई.