SportsToday
INDvsAUS: श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट से बाहर, बीसीसीआई ने बताया आगे कैसे होगा इलाज
SportsTak - Mon, 13 Mar 09:47 AM

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. श्रेयस अय्यर को तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ में दर्द महसूस हुआ था. इसके चलते वे चौथे दिन बैंटिंग के लिए नहीं उतरे थे. तब उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. अब बीसीसीआई ने बताया कि वे इस टेस्ट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. उनकी सेहत को लेकर स्पेशलिस्ट से सलाह-मशविरा लिया जाएगा. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी पीठ की चोट से जूझ रहे थे और अब लग रहा कि फिर से वही समस्या उठ खड़ी हो गई. 
 

अय्यर इस चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर रहे थे. उनकी वापसी दिल्ली टेस्ट के साथ हुई थी. लेकिन वे इस सीरीज में नाकाम रहे और एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली और इंदौर टेस्ट में उन्होंने चार पारियों में 42 रन बनाए. 26 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. एक बार तो उनका खाता भी नहीं खुला था.