SportsToday

INDvsAUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट में पीठ दर्द से परेशान, स्कैन के लिए गए

INDvsAUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट में पीठ दर्द से परेशान, स्कैन के लिए गए
SportsTak - Sun, 12 Mar 10:08 AM

भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) से बुरी खबर है. बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ के दर्द से परेशान हैं और वे स्कैन के लिए ले जाए गए हैं. इस वजह से वे अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके. वे आमतौर पर नंबर चार पर बैटिंग करते हैं. अहमदाबाद में उनकी जगह रवींद्र जडेजा उतरे और फिर केएस भरत आए. ऐसे में सवाल उठा कि श्रेयस अय्यर अपनी जगह या फिर पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए क्यों नहीं आए. इस बीच बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी. वह स्कैन के लिए गए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें मॉनिटर कर रही है.

 

अय्यर की चोट भारत की चिंता बढ़ाने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनकी पीठ में चोट लगी थी जिसकी वजह से वे वह सीरीज नहीं खेल पाए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबल से भी बाहर रहे थे. तब वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गए थे. वहां रिहैब और रिकलरी के बाद उन्होंने दिल्ली टेस्ट के साथ वापसी की थी. अब फिर से उन्हें उसी तरह की दिक्कत होने की आशंका है. अभी देखना है कि स्कैन में क्या निकलकर आता है. भारत को अहमदाबाद में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ सकती है.