INDvsAUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट में पीठ दर्द से परेशान, स्कैन के लिए गए
भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) से बुरी खबर है. बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ के दर्द से परेशान हैं और वे स्कैन के लिए ले जाए गए हैं. इस वजह से वे अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके. वे आमतौर पर नंबर चार पर बैटिंग करते हैं. अहमदाबाद में उनकी जगह रवींद्र जडेजा उतरे और फिर केएस भरत आए. ऐसे में सवाल उठा कि श्रेयस अय्यर अपनी जगह या फिर पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए क्यों नहीं आए. इस बीच बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी. वह स्कैन के लिए गए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें मॉनिटर कर रही है.