INDvsAUS: अश्विन ने टैलेंट की बेकद्री पर निकाला गुस्सा, बोले- भारत में तो खेलो या खत्म हो जाओ
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में प्रतिभा को तराशा और संभाला जा सकता है. लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होता यहां खेलो या खत्म हो जाओ वाला मामला होता है. अश्विन ने यह बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के खेल को लेकर दिया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस मैच में शतक लगाया जो उनके करियर का पहला है. कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली और उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए.