SportsToday
INDvsAUS: अश्विन क्यों बोले आज जल्दी सोने जाऊंगा और चैन की नींद लूंगा?
SportsTak - Fri, 10 Mar 08:37 PM

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) की पहली पारी में अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज वे जल्दी सोएंगे और चैन की नींद लेंगे. अश्विन ने 91 रन देकर छह विकेट लिए. इसके साथ ही सीरीज में अपने विकेटों की संख्या को 24 तक पहुंचा दिया. अश्विन ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश दौरे पर उनकी बॉलिंग ठीक नहीं थी. इसके बाद उन्होंने कुछ तब्दीलियां कीं और अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं.

 

उन्होंने कहा, केवल तीन विकेट के बजाए अब आप सोने के लिए बेहतर तरीके से जा सकते हैं. अच्छा लगता है जब आपको काफी सारे विकेट मिलते हैं. भले ही आप कभीकभार बॉलिंग नहीं करें लेकिन अच्छा लगता है. आज रात मैं थोड़ा जल्दी और खुशी से सोने जाऊंगा. अहमदाबाद की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं कही जा सकती है. यहां पर विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ती है.