SportsToday

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग और अहमदाबाद की गर्मी के बीच अश्विन बने टीम इंडिया के मसीहा, भारत का संघर्ष जारी

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग और अहमदाबाद की गर्मी के बीच अश्विन बने टीम इंडिया के मसीहा, भारत का संघर्ष जारी
SportsTak - Fri, 10 Mar 04:56 PM

अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में दो दिन के खेल के बाद भी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का पलड़ा भारत से भारी है. मेहमान टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. उसकी तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 180 तो कैमरन ग्रीन ने 114 रन की शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से बॉलिंग में अश्विन ने परचम फहराया और छह शिकार किए. उनकी वजह से ही कंगारू टीम 500 से पहले निपट सकी.  इससे ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना नुकसान के 36 रन बना लिए थे. दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय ओपनर्स ने दूसरे दिन 10 ओवर के खेल में अहमदाबाद की पिच पर आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की और बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को भी पसीना बहाना पड़ेगा. भारत अभी पहली पारी के आधार पर 444 रन पीछे है लेकिन उसके पूरे 10 विकेट बचे हुए हैं.

 

भारत को अगर अहमदाबाद टेस्ट जीतना है तो इतिहास रचना होगा. भारतीय सरजमीं पर कोई भी टीम पहली पारी में 479 या इससे ऊपर रन बनाने के बाद कभी टेस्ट नहीं हारी है. ऐसे में भारत को अगर बिना किसी के भरोसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इतिहास रचकर अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी.