IND vs AUS : 2 मैच में चोटिल, फिर शतक की दहाड़, भारत में सेंचुरी से खाता खोलने वाला छठा ऑस्ट्रेलियाई बना, खड़ा किया रनों का पहाड़
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) बल्लेबाजों का बोलबाला जारी है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन जहां उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा. वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के चलते बाहर रहने वाले कैमरन ग्रीन ने शतक ठोककर इतिहास रच डाला. ग्रीन अब भारत की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के 6वें बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं ख्वाजा के साथ 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी से भी कई रिकॉर्ड बना डाले.