SportsToday

IND vs AUS : 9000 किमी का तय किया सफर, अब दिल्ली में बिछाएगा 'जाल', 5 दिन में बदली किस्मत, जानें कौन है ऑस्ट्रेलिया का ये 'ट्रंप कार्ड'?

IND vs AUS : 9000 किमी का तय किया सफर, अब दिल्ली में बिछाएगा 'जाल', 5 दिन में बदली किस्मत, जानें कौन है ऑस्ट्रेलिया का ये 'ट्रंप कार्ड'?
SportsTak - Fri, 17 Feb 09:50 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 2nd Test) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके साथ ही कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक धाकड़ स्पिनर को डेब्यू करने का मौका दे डाला. जो कुछ दिन पहले तक ऑस्ट्रेलिया में जहां घरेलू क्रिकेट के मैच खेल रहे थे. लेकिन पांच दिनों में उनकी किस्मत ने पासा पलटा और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पिच पर अपनी फिरकी से कहर बरपाने को तैयार है.

 

9 हजार किलोमीटर का तय किया सफर 

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में जहां टॉड मर्फी को डेब्यू करना का मौका दिया था और उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले टेस्ट मैच के स्क्वैड में शामिल मिचेल स्वेप्सन को अचानक घर जाना पड़ा था. जिस कारण मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने तुरंत बुलावा भेजा और जल्द से जल्द वह ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से भारत तक करीब 9 हजार किलो किलोमीटर का सफर तयकर टीम से जुड़े.