SportsToday

IND vs AUS, 2nd Test : भारत करेगा पहले गेंदबाजी, टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव बाहर तो ऑस्ट्रेलिया में आया नया 'मिस्ट्री स्पिनर'

ind vs aus, 2nd test : भारत करेगा पहले गेंदबाजी, टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव बाहर तो ऑस्ट्रेलिया में आया नया 'मिस्ट्री स्पिनर'
SportsTak - Fri, 17 Feb 09:07 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. 17 फरवरी को शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आ चुके हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित ने एक बड़ा बदलाव किया है. सूर्यकुमार की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए धाकड़ स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन का डेब्यू हुआ है जबकि मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को शामिल किया है. 

 

वर्तमान में दमदार टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत के नाम 31 तो ऑस्ट्रेलिया के नाम 43 टेस्ट जीत दर्ज है. हालांकि वर्तमान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पलड़ा भरी नजर आ रहा है. जिसने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.

free-games