SportsToday
WTC फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ICC पर उठाए सवाल, कहा- प्लीज जाग जाओ
SportsTak - Tue, 14 Mar 05:58 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज का आखिरी और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया. ऐसे में अब wtc का फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून को होगा. जबकि 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है. भारतीय टीम फाइनल में उस वक्त पहुंची जब न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक टेस्ट में हराकर भारतीय टीम के लिए दरवाजे खोल दिए.

 

WTC फाइनल में फैंस को नहीं आएगा मजा: हॉग


हालांकि wtc फाइनल के लिए फैंस को तीन महीने का इंतजार करना होगा. क्योंकि इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी. आईपीएल फाइनल खत्म होने के तुरंत बाद ही दोनों टीमों को फाइनल खेलना होगा.  लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बड़ा बयान दे दिया है. हॉग ने कहा कि, wtc फाइनल से पहले इतना ज्यादा समय है कि तब तक फैंस का उत्साह पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

free-games