SportsToday
WTC Final के लिए टीम इंडिया ने कमर कसी, IPL में ड्यूक बॉल से होगी प्रैक्टिस, लंदन में लगेगा कैंप
SportsTak - Tue, 14 Mar 08:32 AM

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final) के लिए आईपीएल से ही तैयारी शुरू कर देगी. इसके तहत खिलाड़ी ड्यूक गेंद से बॉलिंग प्रैक्टिस करेंगे तो कुछ खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच जाएंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह जानकारी दी. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के बाद बताया कि जिन भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल टीमें टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी वे खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले लंदन में दो हफ्ते के अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले सकते हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल आईपीएल के ठीक बाद जून में खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल 29 मई को है जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से ओवल में शुरू होगा और भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे.

 

कोविड-19 के बाद पहली बार आईपीएल घरेलू और विरोधी के मैदान के अपने पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस दौरान खिलाड़ियों को काफी यात्रा करनी होगी. भारत के मौजूदा नियमित टेस्ट खिलाड़ियों में केवल चेतेश्वर पुजारा ही आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. रोहित ने भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम उन सभी खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे जो उस फाइनल में खेलने जा रहे हैं और उनके वर्कलोड की निगरानी करेंगे व देखेंगे कि उनके साथ क्या हो रहा है. 21 मई के आसपास छह टीमें होंगी जो संभवतः आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी और इसलिए जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे हम कोशिश करेंगे कि वे जल्द से जल्द ब्रिटेन पहुंच जाएं.’

क्विक लिंक्स