ICC Test Ranking : 1466 दिन बाद पैट कमिंस से 40 साल के एंडरसन ने छीनी बादशाहत, 87 साल बाद हुआ ये 'करिश्मा'
किसी भी खेल के लिए उस खिलाड़ी की उम्र महज एक नंबर होती है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यह साबित करके दिखा दिया है. 40 साल की उम्र में भी एंडरसन का लाल गेंद से जलवा जारी है और उन्होंने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान हासिल कर लिया है. एंडरसन इस तरह सबसे अधिक उम्र में आईसीसी के नंबर वन बनने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 1936 यानि 87 साल पहले सबसे अधिक उम्र में आईसीसी के नंबर वन गेंदबाज क्लेरी ग्रिमेट बने थे. इतना ही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 1466 दिन की बादशाहत को भी समाप्त कर डाला है.