INDvsAUS: पैट कमिंस पर बरसे एलन बॉर्डर, बोले- वह चिंताओं के बोझ तले दबा, खुद की बॉलिंग ही भूल गया
दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर (Allan Border) का मानना है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास चिंता करने के लिए काफी कुछ है क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज ‘कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा’ थी. इस प्रक्रिया में दिल्ली में दूसरे टेस्ट में उन्होंने खुद काफी कम गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीतने का मौका गंवा दिया है. भारत दौरे पर आने से पहले कप्तान के रूप में सिर्फ एक मैच में शिकस्त झेलने वाले कमिंस दिल्ली में छह विकेट की हार के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में एकमात्र तेज गेंदबाज थे. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 13 ओवर फेंके और भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की.