'मैं चुपचप टॉयलेट गया और आंसू बहाए', जानिए क्यों दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को कहा सॉरी
टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल करियर में केएल राहुल का बेहद खराब समय चल रहा है. इससे पहले भी चोट के चलते वो कई मैच मिस कर चुके हैं. और खराब फॉर्म के चलते वो टेस्ट से भी ड्रॉप हो चुके हैं. लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनका ये हाल अब तक देखने को नहीं मिला है. इसका नतीजा ये है कि, राहुल की उप कप्तानी चली गई है. टेस्ट की पिछली 10 पारियों में राहुल ने 8,12,22,23,10,2,20,17 और 1 का स्कोर किया है. ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर किया जा सकता है.