SportsToday
टीम इंडिया की जर्सी पर अगले 5 साल के लिए दिखेगा अब इस कंपनी का लोगो, किलर की छुट्टी तय: रिपोर्ट
SportsTak - Tue, 21 Feb 02:03 PM

टीम इंडिया की रंगीन जर्सी पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है. कारण है स्पॉन्सरशिप. हर ब्रैंड अपना नाम टीम इंडिया की जर्सी पर छपवाना चाहता है. लेकिन इन सबके बीच अब एक कंपनी ऐसी है जिसे 5 साल की स्पॉन्सरशिप डील मिल सकती है. फिलहाल किलर टीम इंडिया का ऑफिशियल स्पॉन्सर है. लेकिन अब स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली सबसे बड़ी कपंनी एडिडास टीम इंडिया से जुड़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड जो किलर जिंस की मूल कंपनी है उसे बीसीसीआई रिप्लेस कर सकती है.

 

जून में डील साइन कर सकता है एडिडास

 

क्विक लिंक्स

free-games