SportsToday

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना पर गौतम गंभीर ने ऑन एयर दिया बड़ा बयान, फैंस ने लगा दी क्लास

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना पर गौतम गंभीर ने ऑन एयर दिया बड़ा बयान, फैंस ने लगा दी क्लास
SportsTak - Wed, 11 Jan 01:52 PM

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गंभीर कमेंट्री कर रहे थे इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनका बयान अब वायरल हो रहा है. मेन इन ब्लू को पहले वनडे मुकाबले में 67 रनों से जीत मिली. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने धांसू शतक लगाया. ऐसे में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. इसके बाद विराट की तुलना सचिन से होने लगी. लेकिन इस मामले पर गंभीर का कुछ और ही कहना है.

 

ये क्या बोल गए गंभीर
मुकाबले के दौरान गंभीर ने कहा कि, आप विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं कर सकते. सचिन जब खेला करते ते जब 5 खिलाड़ी 30 यार्ड सर्किल में नहीं हुआ करते थे. वहीं श्रीलंका ने जिस तरह मैच में गेंदबाजी की है वो कमजोर है. भारतीय बैटिंग लाइनअप के टॉप तीन बल्लेबाजों के नाम काफी ज्यादा रन हैं. रोहित और कोहली इसमें सबसे ऊपर हैं. वहीं शुभमन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं. श्रीलंका की गेंदबाजी आज बेहद कमजोर नजर आई.

क्विक लिंक्स