IND vs SL: विराट कोहली ने ठोका 45वां वनडे शतक, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया सैकड़ा
विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी वनडे में शतक ठोक दिया. उन्होंने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया. विराट कोहली ने 80 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. यह उनका लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने आखिरी वनडे में शतक लगाया था. इसके जरिए उन्होंने लंबे समय से वनडे में चला आ रहा शतकों का सूखा खत्म किया था. विराट ने शतक के साथ साल 2023 की शुरुआत की है. साल के आखिर में घरेलू जमीन पर होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए.