SportsToday

दिल्ली कैपिटल्स के 4.6 करोड़ वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में काटा बवाल, 75 रनों की पारी से बाबर आजम की टीम को खदेड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के 4.6 करोड़ वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में काटा बवाल, 75 रनों की पारी से बाबर आजम की टीम को खदेड़ा
SportsTak - Sat, 18 Feb 08:52 AM

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का रोमांच जारी है. 13 फरवरी से शुरू होने वाली लीग में सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच पीएसएल में मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने बल्ले से बवाल काट दिया है. आईपीएल 2023 के लिए 4.60 करोड़ की रकम के साथ दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने 36 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम मुल्तान सुल्तांस ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 210 रन बनाए और बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 154 रनों पर ढेर करते हुए 56 रन से जीत दर्ज की. 
  
रिजवान का धमाकेदार आगाज 


मुल्तान के मैदान में पीएसएल का 5वां मैच मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया. जिसमें पेशावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसका पूरा फायदा मुल्तान के बल्लेबाजों ने उठाया. मुल्तान के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान ने दमदार शॉट्स लगाए. हालांकि 54 रन के स्कोर पर अन्य सलामी बल्लेबाज शान मसूद 25 गेंद पर दो चौके से 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बल्ले से धमाका कर डाला.

 

free-games