IPL 2023: 568 दिन का गैप और अकाउंट में 28 करोड़ रुपए, CSK के गेंदबाज को अब जाकर मिला पहला विकेट
चाहर को आखिरी विकेट साल 2021 आईपीएल फाइनल में मिला था. इसके बाद चोट के चलते साल 2022 सीजन से वो पूरी तरह नदारद रहें. इस सीजन में वो चेन्नई के ओपनिंग मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई को मात दे दी है. टीम ने 6 विकेट से मुंबई को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपॉक में खेला गया था. चेन्नई के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना धांसू प्रदर्शन दिखाया लेकिन एक गेंदबाज ऐसा था जिसे 568 दिन के बाद जाकर विकेट मिला. हम टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बात कर रहे हैं. चेन्नई के स्टार बॉलर को अब जाकर इस सीजन में विकेट मिला है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने इशान किशन को अपनी गेंदबाजी में पवेलियन भेजा.