हैरानी! एमएस धोनी के गढ़ में 10 साल बाद मुंबई इंडियंस को मिली शिकस्त, रोहित शर्मा ने पहली बार चेन्नई में चखा हार का स्वाद
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दूसरी बार हरा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दूसरी बार हरा दिया. चेपॉक में खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. उसने जीत के लिए मिले 140 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस नतीजे के साथ ही जहां चेन्नई ने अपने घर में मुंबई के जीत के रथ को रोका साथ ही 2014 के बाद पहली बार एक सीजन में मुंबई को दो बार पीटा है. चेन्नई को अपने घर में काफी मजबूत माना जाता है लेकिन मुंबई वह टीम है जिसने एमए चिंदबरम स्टेडियम को कई बार फतेह किया है. इस टीम के सामने धोनी की सेना घर में भी कमजोर पड़ जाती है. आंकड़ें बताते हैं कि चेन्नई ने 2012 के बाद से मुंबई को चेपॉक में नहीं हराया था. करीब 10 साल बाद जाकर यह सिलसिला खत्म हुआ है.