CSK vs PBKS: चेन्नई जिन तीन टीमों को हरा-हराकर बनी थी सुपर टीम, अब उन्हीं से बार-बार मिल रही शिकस्त
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 200 का स्कोर खड़ा करने के बाद भी एमएस धोनी की टीम घर में रनों का बचाव नहीं कर पाई. सिकंदर रजा ने आखिरी ओवर में मथिसा पथिराना के खिलाफ नौ रन बनाए और पंजाब को जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी गेंद पर तीन रन लिए और सीएसके को अपने घर में अभी तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले चेन्नई के घर में कभी भी कोई टीम 191 से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. इस सीजन यह दूसरा मौका रहा जब चार बार की चैंपियन टीम को घर में शिकस्त मिली है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने चेपॉक का किला ढहाया था और जीत दर्ज की थी.