SportsToday

IPL 2023 CSK vs PBKS : सिकंदर ने धोनी की सेना को उनके किले में चटाई धूल, 6 गेंद 9 रन के रोमांच में 4 विकेट से जीती पंजाब

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर यानि चेपॉक के किले में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है.

ipl 2023 csk vs pbks : सिकंदर ने धोनी की सेना को उनके किले में चटाई धूल, 6 गेंद 9 रन के रोमांच में 4 विकेट से जीती पंजाब
SportsTak - Sun, 30 Apr 07:32 PM

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर यानि चेपॉक के किले में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन पंजाब किंग्स से खेलने वाले सिकंदर रजा ने टीम को 201 रनों के चेस में रोमांचक जीत दिला डाली. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (24 गेंद 42 रन), लियाम लिविंगस्टोन (24 गेंद 40 रन), जितेश शर्मा (10 गेंद 21 रन) और सैम करन (20 गेंद 29 रन) ने छोटी-छोटी पारी खेलकर टीम को स्कोर के नजदीक पहुंचाया. जिसके चलते पंजाब को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे. जबकि अंतिम गेंद पर तीन रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर खड़े सिकंदर ने गेंद को गैप में खेलकर दौड़कर तीन रन बटोरे और महेंद्र सिंह धोनी की सेना को उनके किले में हार का स्वाद चखाया. इस सीजन पंजाब किंग्स को 9वें मैच में 5वीं जीत मिली और उनके नाम अब 10 अंक हो गए हैं. जबकि चेन्नई को इस सीजन 9वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. 

 

50 रनों की हुई ओपनिंग पार्टनरशिप


201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों के बीच ओपनिंग में 50 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन पावरप्ले के अंदर पारी के 5वें ओवर में तुषार देशपांडे ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. कप्तान धवन 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाले अथर्व तायदे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 17 गेंदों पर धीमे खेलते हुए 13 रन ही बना सके और जडेजा ने उन्हें चलता कर दिया.