Cheteshwar Pujara, Century : WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में शतक बरसा रहे हैं पुजारा, 4 मैचों में ठोकी तीसरी सेंचुरी, स्टीव स्मिथ निकले फिसड्डी
7 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.
भारत में जारी आईपीएल (IPL) 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है. इसके तुरंत बाद 7 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में अपने बल्ले से शतक दर शतक बरसा रहे हैं. पुजारा ने ससेक्स के लिए चौथे मैच में तीसरी सेंचुरी ठोक डाली है. जिससे टीम इंडिया को चोटिल होते खिलाड़ियों के बीच पुजारा की फॉर्म से जरूर थोड़ी राहत मिली होगी. पुजारा के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने क्रीज पर 75 मिनट तक बल्लेबाजी की लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हो गए.