SportsToday

Cheteshwar Pujara, Century : WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में शतक बरसा रहे हैं पुजारा, 4 मैचों में ठोकी तीसरी सेंचुरी, स्टीव स्मिथ निकले फिसड्डी

7 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.

 cheteshwar pujara, century : wtc फाइनल से पहले इंग्लैंड में शतक बरसा रहे हैं पुजारा, 4 मैचों में ठोकी तीसरी सेंचुरी, स्टीव स्मिथ निकले फिसड्डी
SportsTak - Sat, 06 May 08:38 AM

भारत में जारी आईपीएल (IPL) 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है. इसके तुरंत बाद 7 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में अपने बल्ले से शतक दर शतक बरसा रहे हैं. पुजारा ने ससेक्स के लिए चौथे मैच में तीसरी सेंचुरी ठोक डाली है. जिससे टीम इंडिया को चोटिल होते खिलाड़ियों के बीच पुजारा की फॉर्म से जरूर थोड़ी राहत मिली होगी. पुजारा के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने क्रीज पर 75 मिनट तक बल्लेबाजी की लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हो गए.

 

पुजारा और स्मिथ ने पारी को संभाला 


वॉर्सेस्टरशर ने ससेक्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में पहली पारी में 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में ससेक्स की शुरुआत सही नहीं रही और 67 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. तभी WTC फाइनल के लिए तैयारी करने वाले पुजारा और स्टीव स्मिथ दोनों ने एक साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने 75 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की और 61 रनों की साझेदारी निभाई. तभी स्मिथ 57 गेंदों पर 30 रन बनाकर चलते बने.

क्विक लिंक्स