SportsToday

'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
SportsTak - Tue, 14 Mar 05:05 PM

भारत (India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. बुमराह चोट के चलते क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. बुमराह चोट के चलते लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. और अब ये भी साफ हो चुका है कि बुमराह की वापसी में कई महीनों का समय लग सकता है. बुमराह की पीठ की चोट को लेकर कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड से उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो अगले कुछ महीने पूरी तरह रिकवर करेंगे.

 

पीठ की चोट करियर खत्म कर देती है: आमिर


लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दे दिया है. एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में आमिर ने कहा कि, पीठ और घुटने की चोट अक्सर खिलाड़ियों का करियर खत्म कर देती है. ऐसे में आमिर ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि बुमराह के पास काफी ज्यादा क्रिकेट बचा है और वो दोबारा पूरी तरह फिट हो सकते हैं.

free-games