'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
भारत (India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. बुमराह चोट के चलते क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. बुमराह चोट के चलते लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. और अब ये भी साफ हो चुका है कि बुमराह की वापसी में कई महीनों का समय लग सकता है. बुमराह की पीठ की चोट को लेकर कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड से उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो अगले कुछ महीने पूरी तरह रिकवर करेंगे.