SportsToday

'केएस भरत को करो ड्रॉप, WTC फाइनल के लिए इस विकेटकीपर को करो टीम में शामिल', फैंस को चुभ सकती है सुनील गावस्कर की ये बड़ी बात

'केएस भरत को करो ड्रॉप, wtc फाइनल के लिए इस विकेटकीपर को करो टीम में शामिल', फैंस को चुभ सकती है सुनील गावस्कर की ये बड़ी बात
SportsTak - Tue, 14 Mar 04:13 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच चौथे टेस्ट के आखिरी दिन लंच के दौरान जैसे ही टीम इंडिया (Team India) को ये पता चला कि न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को हरा दिया है. तो भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी को पता चल चुका था कि भारत WTC के फाइनल में पहुंच चुका है जहां एक बार फिर उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ऐसे में कुछ समय के भीतर दोनों ही कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और आखिरी टेस्ट ड्रॉ हो गया. हालांकि भारत ने अंत में सीरीज 2-1 से अपना नाम कर ली. wtc का फाइनल 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा.

 

पंत और बुमराह के बिना खेलेगी टीम इंडिया


इस फाइनल के लिए भारत की सबसे बड़ी चिंता यही है कि, टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पंत एक्सीडेंट से रिकवर कर रहे हैं जबकि बुमराह चोटिल हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बुमराह की गैरमौजूदगी टीम को ज्यादा नहीं खली लेकिन फाइनल में इंग्लैंड की तेज पिच पर टीम को बुमराह की कमी खल सकती है. वहीं पंत के न होने से केएस भरत को टीम में मौका मिला है लेकिन न तो वो कीपिंग में कुछ खास कर पा रहे हैं और न ही बैटिंग में. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा बयान दिया है.

free-games