Asia Cup 2023 : एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा या नहीं, इस दिन हो सकता है बड़ा फैसला
साल 2023 में जहां भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. वहीं इस साल सितंबर माह में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा पिछले साल ही ये बयान दिया गया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. जिसके बाद से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जुबानी जंग जारी है और अभी तक एशिया कप को किसी और वेन्यु पर कराए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसी बीच स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब मार्च के दूसरे सप्ताह में 14 या फिर 15 मार्च को होने वाली मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.