SportsToday

Asia Cup 2023 पर बड़ी अपडेट, बिना पाकिस्तान जाए टीम इंडिया कैसे खेलेगी अपने मैच, नया 'मास्टर प्लान' आया सामने

asia cup 2023 पर बड़ी अपडेट, बिना पाकिस्तान जाए टीम इंडिया कैसे खेलेगी अपने मैच, नया 'मास्टर प्लान' आया सामने
SportsTak - Fri, 17 Feb 12:05 PM

पाकिस्तान में इस साल 2023 में ही एशिया कप (Asia Cup 2023) खेला जाना है. जिसको लेकर पिछले साल से विवाद जारी है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. जबकि पाकिस्तान भी एशिया कप की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. इसी बीच स्पोर्टस तक को जानकारी मिली है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल की पिछली मीटिंग के बाद अब एक नया प्लान सामने आया है. जिससे पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी भी कर सकता है और टीम इंडिया बिना पाकिस्तान जाए इस टूर्नामेंट में भाग भी ले सकती है. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.

 

यूएई में होंगे भारत के मैच 


चार फरवरी को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग हुई थी. जिसके बाद स्पोर्ट्स तक को अब ये जानकारी मिली है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप लेकर एक नया रास्ता निकाला है. इस प्लान के अनुसार टीम इंडिया अपने सभी मैच पाकिस्तान की बजाए यूएई में खेल सकती है. जबकि बाकी के मैच पाकिस्तान में ही होंगे. जिस पर अगले माह मार्च में होने वाली बैठक पर फैसला लिया जा सकता है.

क्विक लिंक्स