Asia Cup 2023 पर बड़ी अपडेट, बिना पाकिस्तान जाए टीम इंडिया कैसे खेलेगी अपने मैच, नया 'मास्टर प्लान' आया सामने
पाकिस्तान में इस साल 2023 में ही एशिया कप (Asia Cup 2023) खेला जाना है. जिसको लेकर पिछले साल से विवाद जारी है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. जबकि पाकिस्तान भी एशिया कप की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. इसी बीच स्पोर्टस तक को जानकारी मिली है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल की पिछली मीटिंग के बाद अब एक नया प्लान सामने आया है. जिससे पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी भी कर सकता है और टीम इंडिया बिना पाकिस्तान जाए इस टूर्नामेंट में भाग भी ले सकती है. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.