एशिया कप 2023 की मेजबानी पर अगले एक सप्ताह में हो सकता है फैसला! दुबई में मिलेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर इस सप्ताह के आखिर तक फैसला होने की उम्मीद है. दुबई में 17 से 20 मार्च के बीच आईसीसी की मीटिंग है. इस मीटिंग से इतर एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के सदस्य देश मिल सकते हैं और मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग का मकसद एशिया कप की मेजबानी पर फैसला लेना रहेगा. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि आईसीसी की मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी आएंगे. ऐसे में संभावना है कि इससे इतर एशिया कप पर भी चर्चा की जा सकती हैं.