IND vs AUS : भारत दौरे के बीच बिना खिलाए क्यों ऑस्ट्रेलिया ने टीम से निकाला, खिलाड़ी ने खुद बताई दास्तां, कहा - टॉप लेवल पर...
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर बड़े अरमानों के साथ इस दौरे पर आए थे. मगर उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला तो ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने फिट होने के बावजूद एगर को स्वदेश वापस भेज दिया और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह भारत दौरे पर बिना मौका मिले वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद एगर ने अब खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें क्यों टीम से बाहर किया गया था.