Video : दोस्ती के 75 साल पर प्रधानमंत्री मोदी व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने गोल्फ कार में लगाया स्टेडियम का चक्कर, रोहित-स्मिथ को दी ख़ास कैप
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, Ahmedabad Test) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं इस टेस्ट मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 सालों की वर्षगांठ पर दोनों देशों के पीएम ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ख़ास कैप भी सौंपी. जबकि टॉस के लिए ख़ास किस्म के सिक्के का इस्तेमाल भी किया गया. जिनका वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीटर के जरिए जारी किया है. ऐसे में जानते हैं कि अहमदाबाद टेस्ट मैच के टॉस से पहले क्या-क्या हुआ.