icon

Hockey World Cup 2023 में खेलने वाली टीमों की क्या है रैंकिंग, जानिए कौन है सबसे ऊपर और कौन फिसड्डी

भारत में 2023 हॉकी वर्ल्ड कप में दुनियाभर की 16 टॉप क्लास टीमों ने जगह बनाई हैं जो वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी.

Hockey World Cup 2023 में खेलने वाली टीमों की क्या है रैंकिंग, जानिए कौन है सबसे ऊपर और कौन फिसड्डी
SportsTak - Sun, 08 Jan 04:58 PM

भारत में 2023 हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें दुनियाभर की 16 टॉप क्लास टीमों ने जगह बनाई हैं जो वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी. ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे. 13 जनवरी को अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट शुरू होगा और 29 जनवरी को खिताबी मुकाबला होगा.

 

इस वर्ल्ड कप में एशिया से चार (भारत, कोरिया, मलेशिया, कोरिया), यूरोप से सात (स्पेन, फ्रांस, वेल्स, इंग्लैंड, बेल्जियम, नेदरलैंड्स और जर्मनी), दक्षिण अमेरिका से दो (चिली और अर्जेंटीना), ऑस्ट्रेलिया से दो (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) और अफ्रीका से एक (साउथ अफ्रीका) टीम खेल रही है. अब जान लीजिए वर्ल्ड कप खेल रही टीमों की वर्ल्ड रैंकिंग क्या है.

 

वर्ल्ड कप खेल रही हॉकी टीमों की एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग


ऑस्ट्रेलिया- दुनिया की नंबर वन हॉकी टीम है. 3053.63 उसके पॉइंट्स हैं. यह टीम तीन बार की चैंपियन है. आखिरी बार साल 2018 में तीसरे नंबर पर रही थी.

 

बेल्जियम- रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम है. 2857.72 पॉइंट्स हैं. बेल्जियम ने एक बार वर्ल्ड कप जीता है. साल 2018 में यह उपलब्धि हासिल की.

 

नेदरलैंड्स- वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. 2722.68 पॉइंट्स हैं. तीन बार वर्ल्ड कप जीता है. आखिरी बार 1998 में चैंपियन बना था.

 

जर्मनी- एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम है. 2623.30 पॉइंट्स हैं. दो बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है. आखिरी बार 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बना.

 

इंग्लैंड- वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है. 2497.91 पॉइंट्स हैं. काफी समय से वर्ल्ड कप का हिस्सा है लेकिन अभी तक खिताब नहीं जीता है. 1986 में उपविजेता रहा था.

 

भारत- मेजबान टीम वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर है. 2485.68 पॉइंट्स हैं. एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. साल 1975 में पहली और आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता.

 

अर्जेंटीना- वर्तमान में यह टीम वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर है. उसके 2245.59 पॉइंट हैं. अभी तक वर्ल्ड जीतने का मौका नहीं मिला है. 2014 में कांसा जीता जो बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

 

स्पेन- एफआईएच रैंकिंग में आठवें नंबर पर है. उसके 2120.35 पॉइंट्स हैं. 1971 और 1998 में फाइनल तक का सफर तय किया था.

 

न्यूजीलैंड- वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर पर है. उसके 1918.18 रेटिंग पॉइंट है. चार टूर्नामेंट में सातवें पॉजीशन पर रही है जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है.

 

कोरिया- वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद है. उसके 1853.02 पॉइंट हैं. 2002 और 2006 में चौथे स्थान पर रहा.

 

मलेशिया-11वीं रैंकिंग वाली इस टीम के 1840.08 रेटिंग पॉइंट हैं. 1975 में चौथा स्थान हासिल किया जो उसका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

 

फ्रांस- इस यूरोपीय टीम की 12वीं रैंक है. उसके 1767.17 रेटिंग पॉइंट है. 1990 में सातवें स्थान हासिल किया जो अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है.

 

साउथ अफ्रीका- अफ्रीका महाद्वीप से आने वाली इस टीम की रैंकिंग 14 है. साउथ अफ्रीका के 1653.04 अंक हैं. साउथ अफ्रीका तीन बार 10वें पायदान पर रहा है जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है.

 

वेल्स- यह टीम 15वें पायदान पर है और इसके 1634.40 पॉइंट्स हैं. पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा है.

 

जापान-16वें टीम है और इसके 1543.77 रेटिंग पॉइंट्स हैं. यह टीम दो बार नौवें पायदान तक वर्ल्ड कप में पहुंची है.

 

चिली- दुनिया के 22वें नंबर की टीम है और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है. इसके 1209.28 पॉइंट्स हैं.

लोकप्रिय पोस्ट