icon

क्या वनडे टीम से सूर्यकुमार यादव की होगी छुट्टी? रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच दूसरा वनडे टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने जैसा था. पहले वनडे में 0 पर आउट होने के बाद दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहली गेंद पर ही चलता किया. और सूर्य ठीक पहले वनडे की तरह ही एक बार फिर lbw हुए. वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बैटर के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब सूर्य लगातार दो मुकाबलों में 0 पर आउट हुए हैं.

क्या वनडे टीम से सूर्यकुमार यादव की होगी छुट्टी? रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान
authorSportsTak
Sun, 19 Mar 10:34 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच दूसरा वनडे टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने जैसा था. पहले वनडे में 0 पर आउट होने के बाद दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहली गेंद पर ही चलता किया. और सूर्य ठीक पहले वनडे की तरह ही एक बार फिर lbw हुए. वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बैटर के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब सूर्य लगातार दो मुकाबलों में 0 पर आउट हुए हैं.

 

दोनों बार स्टार्क ने लिया सूर्य का विकेट


32 साल का ये खिलाड़ी पूरी तरह से स्टार्क की गेंद पर गच्चा खा गया. मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन लाइन पर गेंद डाली जिससे सूर्य पूरी तरह बैकफुट पर चले गए. सूर्यकुमार का वनडे रिकॉर्ड पहले ही सवालों के घेरे में है. ऐसे में अब टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं. साल 2023 वर्ल्ड कप के लिए सूर्य को मिडिल ऑर्डर का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया जा रहा है. लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है. फैंस का कहना है कि सूर्य की जगह अब टीम में संजू सैमसन को शामिल करना चाहिए. ऐसे में मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्य को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

 

सूर्य को हम नहीं करेंगे रिप्लेस: रोहित


रोहित शर्मा ने कहा कि, सूर्यकुमार को इस बात की जानकारी है कि उन्हें वनडे में रन बनाने होंगे. इसके अलावा उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी कमाल करना है. जिस तरह सूर्य टी20 में छाए, उन्हें बाकी के फॉर्मेट में भी बवाल प्रदर्शन करना होगा. रोहित ने बताया कि सूर्य रेगलुर तौर पर नहीं खेले और उन्हें सिर्फ चोट की वजह से टीम में मौका मिला.

 

रोहित ने आगे कहा कि, हमें फिलहाल श्रेयस अय्यर की वापसी का पता नहीं है. ऐसे में जगह खाली है तो हम सूर्यकुमार यादव को खिला रहे हैं. सूर्य ने व्हाइट गेंद फॉर्मेट में अच्छा किया है और मैं ये कई बार कह चुका हूं.  रोहित ने आगे बताया कि, उनके दिमाग में फिलहाल काफी कुछ चल रहा है. रोहित ने साफ कर दिया कि, हम सूर्यकुमार यादव को और ज्यादा मौके देंगे और टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें रिप्लेस करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा है.  हम चाहते हैं कि हम सूर्य को लगातार मौका दें. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: 10 विकेट की हार और भारत पर लगा सबसे बड़ा दाग, कंगारुओं ने रोका टीम इंडिया की लगातार ODI जीत का रथ

IND vs AUS: 'हटाओ इसे', आखिर किस बात पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, बीच मैच में दिखाई अंगुली, गाली भी बकी, VIDEO

 

लोकप्रिय पोस्ट