SportsToday

IND vs AUS: 'हटाओ इसे', आखिर किस बात पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, बीच मैच में दिखाई अंगुली, गाली भी बकी, VIDEO

ind vs aus: 'हटाओ इसे', आखिर किस बात पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, बीच मैच में दिखाई अंगुली, गाली भी बकी, video
SportsTak - Sun, 19 Mar 08:39 PM

दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में थी. ये बल्लेबाज सेट लग रहा था लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने रोहित का खेल खराब कर दिया. स्मिथ के कमाल के कैच ने इस बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. हालांकि रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब कुछ ऐसा भी हुआ था जिसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे तब रोहित को स्पाइडर कैम पर इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उन्होंने इशारे के साथ गाली भी दे डाली.