icon

U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप राउंडअप: विंडीज को 95 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने किया शानदार अंत

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 3 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी और चौथी टीम के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार था. ऐसे में इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 95 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. दूसरी तरफ दिन के दूसरे मैच में यूएई और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों का ये मुकाबला एक शेड्यूल मुकाबला था और इससे किसी टीम को फायदा नहीं पहुंचना था. ऐसे में बांग्लादेश की महिला टीम ने 5 विकेट और 65 गेंद रहते ही जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से किया. हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप राउंडअप: विंडीज को 95 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने किया शानदार अंत
SportsTak - Wed, 25 Jan 11:21 PM

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 3 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी और चौथी टीम के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार था. ऐसे में इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 95 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. दूसरी तरफ दिन के दूसरे मैच में यूएई और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों का ये मुकाबला एक शेड्यूल मुकाबला था और इससे किसी टीम को फायदा नहीं पहुंचना था. ऐसे में बांग्लादेश की महिला टीम ने 5 विकेट और 65 गेंद रहते ही जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से किया. हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

 

 

 

84 पर ढेर हुई विंडीज की टीम
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 179 रन ठोके. टीम की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने सबसे ज्यााद 56 रन बनाए. इसके अलावा नियाह होलैंड ने 21, सेरेन स्मेल ने 28 और शेरिस पेवली ने 29 रन ठोके. और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. लेकिन इसके बावजूद टीम 179 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. विंडीज की गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ अश्मिनी मुनीसर को 2 विकेट मिले.

 

 

 

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 84 रन पर ढेर हो गई. विंडीज की टीम की तरफ से सिर्फ जेनाबा जोसेफ अंत तक 44 रन बनाकर नाबाद रहीं. इसके अलावा और कोई भी 17 रन से ज्यादा नहीं बना पाईं. इस तरह पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना पाई.

 

बांग्लादेश की जीत
बांग्लादेश और यूएई मुकाबले की बात करें ये मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. यूएई की टीम सिर्फ 69 रन बनाकर आउट हो गई. ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने ये मुकाबला 9.1 ओवरों में ही जीत लिया. लेकिन तब तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राबेया खान ने लिए. उन्होंने कुल 3 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी में शोरना अख्तर ने 38 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश की टीम पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी. 

 

इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
27 जनवरी- भारत- न्यूजीलैंड
27 जनवरी- इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया
 

लोकप्रिय पोस्ट