SportsToday

टीम इंडिया 1 मैच जीतकर ही अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, जानिए कैसे हुआ यह 'कमाल'

टीम इंडिया 1 मैच जीतकर ही अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, जानिए कैसे हुआ यह 'कमाल'
SportsTak - Tue, 24 Jan 11:52 PM

भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने सुपर सिक्स में अपना ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया और अंतिम-चार का टिकट कटाया. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहला मैच गंवाया था लेकिन श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की की. उसके अलावा ग्रुप एक से ऑस्ट्रेलिया भी आगे पहुंचा है. भारत ने सुपर-सिक्स को छह अंक के साथ खत्म किया. उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के भी छह अंक थे लेकिन नेट रन रेट में टीम इंडिया आगे रही. उसकी नेट रन रेट 2.844 की रही. ऑस्ट्रेलिया 2.210 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर रहा. अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पहली बार खेला जा रहा है और यह साउथ अफ्रीका में हो रहा है.

 

सुपर सिक्स में टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले. सबसे पहले उसकी टक्कर 21 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से हुई. इसमें भारत 87 रन पर सिमट गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. एक दिन बाद यानी 22 जनवरी को भारत ने श्रीलंका का सामना किया. इसमें श्रीलंकन टीम नौ विकेट पर 59 रन ही बना सकी. भारत ने तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल की और ग्रुप टॉप किया. ऑस्ट्रेलिया ने 23 जनवरी को अपने आखिरी मैच में यूएई को छह विकेट से हराया. उसने सुपर सिक्स में अपने दोनों मैच जीते लेकिन वह भारत को पीछे नहीं छोड़ सका.

क्विक लिंक्स