icon

जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने खेलने के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया.

जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा
authorSportsTak
Mon, 13 Mar 10:43 AM

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने खेलने के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया. यह किस्सा बैटिंग के दौरान मिले ब्रेक में बाल कटाने से जुड़ा है. सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी कमेंट्री बॉक्स में बताया कि किस तरह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ1974 में उन्होंने पारी के बीच में बाल कटाए थे और इस काम के लिए अंपायर की मदद ली थी. साथ ही बाल काटने के दौरान हुई दिक्कत के बारे में भी बताया.

 

गावस्कर ने उस टेस्ट को याद करते हुए कहा कि वह बैटिंग कर रहे थे लेकिन उन्हें लंबे घुंघराले बालों से दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, 'मैनचेस्टर में शतक के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. मैं उन दिनों टोपी नहीं पहना करता था और अभी की तुलना में तब मेरे बाल लंबे हुआ करते थे. और इसलिए हवा के चलते बाल मेरी आंखों में जा रहे थे. बॉलर जब गेंद फेंकने ही वाला था तब मैंने डिकी बर्ड से पूछा किया क्या उन्हें पास कैंची है जिससे बाल काट सकें. और मैं सोच रहा था कि उनके पास कैंची होगी ही क्योंकि वे गेंद के धागों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.'

 

 

गावस्कर ने बालों के लिए सुना ताना
 

गावस्कर ने आगे कहा, 'और उन्होंने बाल काटने शुरू कर दिए. लेकिन कैंची सही से काम नहीं कर रही थी और कीच फ्लेचर स्लिप में इधर-उधर घूम रहे थे क्यों कि मेरे बाल मोटे और मजबूत थे. उन्होंने कहा कि इससे काम नहीं होगा क्योंकि इन्हें काटने के लिए आरी चाहिए होगी. तो मैं एबीसी रेडियो ग्रैंडस्टैंड आपसे कह रहा हूं कि आप उस इकलौते आदमी को सुन रहे हैं जिसने टेस्ट मैच के दौरान बैटिंग करते हुए बाल कटाए.'

 

मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर ने उस टेस्ट में 101 रन की पारी खेली थी लेकिन भारत को हार झेलनी पड़ी थी. उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट खेले और 51.12 की औसत और 34 शतक के साथ 10122 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: अक्षर पटेल अहमदाबाद टेस्ट में शतक नहीं बना पाए तो सामने आया दर्द, पत्रकारों से बोले- आप जले पर नमक झिड़क रहे हैं

WPL 2023 में DRS की अनोखी घटना, रिव्यू के अंदर लिया गया रिव्यू और मुंबई की हो गई बल्ले-बल्ले

बेन स्टोक्स का रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बैग, सोशल मीडिया पर गुस्से में कह दी बड़ी बात

लोकप्रिय पोस्ट