icon

INDvsSL: भारत से 317 रन की करारी हार के बाद श्रीलंका में हाहाकार! टीम मैनेजर को नोटिस, 5 दिन में मांगा जवाब

भारत के हाथों तीसरे वनडे में करारी हार के बाद श्रीलंका में हाहाकार मच गया है.

indvssl: भारत से 317 रन की करारी हार के बाद श्रीलंका में हाहाकार! टीम मैनेजर को नोटिस, 5 दिन में मांगा जवाब
SportsTak - Mon, 16 Jan 08:49 PM

भारत के हाथों तीसरे वनडे में करारी हार के बाद श्रीलंका में हाहाकार मच गया है. श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के हाथों तीसरे और आखिरी वनडे में विश्व रिकॉर्ड अंतर से हारने पर टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है. भारत ने श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम में तीसरे वनडे में 317 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीती. शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 390 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई. इसी श्रीलंकाई टीम ने पिछले साल एशिया कप में न केवल भारत को हराया था बल्कि खिताब भी जीता था. लेकिन इस कमाल के बाद से टीम संघर्ष कर रही है. उसे अपने घर में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

 

श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार (16 जनवरी) को जारी बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर से भारत के हाथों आखिरी वनडे में मिली भारी हार पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. रिपोर्ट में कप्तान, मुख्य कोच, चयन समिति और टीम मैनेजर की इस हार के बारे में प्रतिक्रिया होगी. श्रीलंका क्रिकेट ने टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिये कहा है ताकि टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा की जा सके.’

 

तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर श्रीलंका केवल एक मैच जीत सकी. उसे यह जीत दूसरे टी20 में मिली थी. हालांकि टी20 सीरीज में उसे 2-1 से शिकस्त मिली. फिर वनडे में भी 3-0 से उसका सफाया हो गया. टी20 में इस टीम ने भारत को अच्छी-खासी टक्कर दी थी लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में तो कोई मुकाबला ही नहीं हुआ. श्रीलंका अभी तक भारत में कभी कोई सीरीज नहीं जीत पाया है. उसने भारतीय मैदानों में 26 सीरीज खेली हैं और किसी में जीत नहीं मिली.

 

पिछले साल नवंबर में एक पांच सदस्यीय समिति बनाकर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के कारणों की पड़ताल करने के लिए कहा गया था. समिति को इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले कि खराब प्रदर्शन का चयन प्रक्रिया से कोई सरोकार है जो ‘बॉर्न अगेन’ पंथ से प्रभावित है. 

लोकप्रिय पोस्ट